Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

दुर्गा पूजा को यूनेस्को से मिली मान्यता पर मनेगा जश्न


22 दिसंबर को एकाडेमी ऑफ फाइन आर्ट्स से धर्मतल्ला तक निकाली जायेगी वॉक रैली
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के दुर्गा पूजा को यूनेस्को ने सांस्कृतिक विरासत की मान्यता प्रदान की है। इसे लेकर महानगर की पूजा कमेटियां व यहां के लोग काफी उत्साहित हैं। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए आमरा-जारा दुर्गा पूजा प्रेमी की ओर से आगामी बुधवार (22 दिसंबर) को एकाडेमी ऑफ फाइन आर्ट्स से धर्मतल्ला तक ‘वॉक रैली’ निकाली जायेगी। यह जानकारी सोमवार को आमरा-जारा दुर्गा पूजा प्रेमी के सदस्यों ने संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बतया कि 331 वर्ष पुराने इस शहर में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा को यूनेस्को ने मान्यता दी है, यह हम सभी के लिए गर्व की बात की है। इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस मौके पर सवर्णो रायचौधरी परिवार से देवश्री रायचौधरी, कलाकार सनातन डिंडा, रानी रासमणि परिवार से प्रसून, संगीतकार मल्लार घोष, कलाकार भवतोष सुतार, हाथी बगान सार्वजनिन से शाश्वत बोस, आर्किटेक्ट सायंतन मोइत्रा, मधुचंदा सेन, सोमनाथ दास सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *