प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शख्स को मिली जमानत, आसनसोल स्टेशन पर कांग्रेस समर्थकों ने किया सम्मानित
आसनसोल । रानीगंज के एक व्यक्ति जुम्मन टेलर ने आज से चार साल पहले सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी । उनके खिलाफ तब मामला भी दर्ज किया गया था। उनको आसनसोल अदालत से जमानत भी मिल गई थी। जब लगने लगा था कि शायद अब यह मामला खत्म हो गया है तो अचानक चार साल बाद एकदिन उत्तर प्रदेश कि पुलिस ने आकर उनको चार साल पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ उत्तर प्रदेश ले गई। डेढ़ महीने पहले हुए इस घटना के बाद जुम्मन टेलर का परिवार हर दर पर गया लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई। परिवार की मानें तो वह रानीगंज के विधायक तापस बैनर्जी से लेकर टीएमसी के हर एक नेता के पास गए थे लेकिन किसी ने उनकी कोई मदद नहीं की। आखिरकार उन्होंने कांग्रेस नेताओं से संपर्क साधा। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेताओं ने उत्तर प्रदेश में अपने कांग्रेस साथियों से बात की। वहां के कांग्रेस नेताओं ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया जिसका नतीजा है कि डेढ़ महीने बाद जुम्मन को जमानत मिल गई और वह आज सुबह ट्रेन से उत्तर प्रदेश से रानीगंज जाने के क्रम में आसनसोल रेलवे स्टेशन पर उनका स्वागत करने के लिए कांग्रेस नेता प्रसेनजित पोइतन्डी, शाह आलम, मीराज आलम, मो. शाकिर स्टेशन पर उपस्थित थे। फूलों का माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर प्रसेनजित पोइतन्डी ने कहा कि कांग्रेस कभी किसी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी का समर्थन नहीं करती। लेकिन जब हमने इस जुम्मन टेलर की आपबीती सुनी तो समझ में आया कि उनको अपने किए की काफी सजा मिल चूकि है और वह अपने किए पर शर्मिंदा भी है। यही वजह है कि कांग्रेस ने इनका साथ दिया । उन्होंने कहा कि कानून अपने अनुसार काम करेगा। लेकिन उनको इस बात की खुशी है कि उनको जमानत मिल गई है। उन्होंने बताया कि टीएमसी कभी किसी के लिए कुछ नहीं करती सिर्फ बड़ी बड़ी बाते करती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी के नेताओं को सिर्फ वोट से मतलब है जनता की समस्याओं से नहीं।