पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की 98वां जयंती की गई पालन
आसनसोल । देश के पहले भाजपा प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती के अवसर पर शनिवार आसनसोल के जीटी रोड के स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में उनकी जयंती पालन की गई। यहां स्थानीय भाजपा नेताओं ने स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर शंकर चौधरी, पूर्व पार्षद आशा शर्मा, भृगु ठाकुर, सुदीप चौधरी, राम अधिकारी, मुन्नी सिंह, शिवप्रसाद बर्मन, मणीषा दास, उदय सिंह आदि उपस्थित थे। इस मौके पर शंकर चौधरी ने कहा कि
अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। चाहे महिला सशक्तिकरण हो या अर्थव्यवस्था को सुधारना या फिर देश की सुरक्षा को सुनिश्चित करना या फिर स्थल मार्गों और जल मार्गों को जोड़ने की बात हो अटल बिहारी वाजपेयी ने हर वह कदम उठाया जो देश के विकास के लिए जरुरी था। हर मौके पर अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने सुशासन की छाप छोड़ी । उन्होंने कहा कि आज उन्ही आदर्शों पर चलते हुए नरेन्द्र मोदी भी देश को विकास के पथ पर आगे ले जा रहे है। उन्होंने दावा किया कि अटल बिहारी वाजपेयी की विदेश नीति सर्वश्रेष्ठ थी।