इंद्राणी मिश्रा के टीएमसी में जाने से कांग्रेस पर नहीं पड़ेगा कोई प्रभाव – साह आलम
आसनसोल । साउथ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की तरफ से हाटन रोड के एक आवास में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जहां शाह आलम और प्रसेनजित पोइतन्डी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए शाह आलम ने कहा कि नगर निगम चुनाव के मद्देनजर साउथ ब्लॉक कांग्रेस की तरफ से इसके सदस्य हर वार्ड में जाएंगे और स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने की कोशिश करेंगे। इंद्राणी मिश्रा के कांग्रेस में शामिल होने पर शाह आलम ने कहा कि कांग्रेस एक बहुत बड़ी पार्टी है। इस पार्टी में कौन आया कौन गया इसे दल को कोई फर्क नहीं पडता । उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध
करेंगे कि इंद्राणी मिश्र के पिता और वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंडी चैटर्जी को मेयर पद के लिए प्रोजेक्ट करके निगम चुनाव लड़ना चाहिए। वहीं प्रसेनजित पोइतन्डी ने इंद्राणी मिश्रा पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि इंद्राणी मिश्रा चुनाव के वक्त ही नजर आती है। उन्होंने बताया कि इंद्राणी मिश्रा का आम जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। उन्होंने कहा कि अवसरवादी राजनीति करते हुए इंद्राणी मिश्रा ने टीएमसी का दामन थाम लिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने आगे कहा कि हर राजनीतिक पार्टी का जन्म कांग्रेस से हुआ है। ऐसे में इंद्राणी मिश्रा के टीएमसी में जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पडता। उन्होंने आगे कहा कि जो टीएमसी कर्मी तृणमूल स्तर पर दल को मजबूत करने की कोशिश कर रहें हैं। उनको टीएमसी में हाशिए पर डाल दिया जाएगा। इस दौरान गौरव राय, सौम्यदीप राय, कांचन दे, मो. रशिद, मो. मुमताज आदि उपस्थित थे।