अहिबरन महाराज जी की जयंती श्रद्धा के साथ मनायी गयी
अंडाल । अंडाल ब्लॉक के उखड़ा स्टेशन रोड आदर्श स्कूल के पास बर्नवाल सेवा सदन प्रांगण में बर्नवाल कल्याण समिति की तरफ से बर्नवाल जाति के आदि पुरुष अहिबरन महाराज जी की जयंती पूरी श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर बर्नवाल कल्याण समिति के पूर्व सचिव सुकदेव प्रसाद बर्नवाल, अध्यक्ष मोहन प्रसाद बर्णवाल, सचिव डॉ. मनोज कुमार, उपाध्यक्ष संजय बर्नवाल, सह सचिव प्रभास बर्णवाल, कोषाध्यक्ष रमेश बर्णवाल सहित सभी सदस्यों एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा
महाराज अहिबरन जी की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित किए गए। इसके उपरांत महिला समिति की अध्यक्षा संध्या बर्नवाल, उपाध्यक्षा मंजू बर्नवाल, सचिव नीलम बर्नवाल सह सचिव रेखा बर्नवाल सहित सभी महिला सदस्यों द्वारा महाराज अहिबारन को माल्यार्पण किया गया। इसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित उखड़ा आदर्श हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रवीण कुमार सिंह, पश्चिम बर्दवान युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कौशिक मंडल, अंडाल ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष कालू बरन मंडल, उखड़ा आउटपोस्ट प्रभारी नसरीन सुलताना, समाजसेवी शरण सहगल, खंडवा ग्राम पंचायत के प्रधान श्यामल अधिकारी, अंडाल ब्लॉक युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश बाद्यकर का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा नृत्य संगीत चित्रांकन प्रतियोगिता जैसे
सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। इस मौके पर बर्नवाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद बर्णवाल ने कहा कि अहिबरन महाराज हमारे पूर्वज थे। इन्होंने हमारे समाज की रक्षा के लिए बहुत सारी लड़ाइयां लड़ी थी। वह सूर्यवंशी थे भी इन्हीं के वंशज है। इन्होंने ही समाज की भलाई के लिए हम लोगों को वैश्य में परिवर्तन किया था। हर वर्ष समाज की तरफ से इनकी जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। इस कार्यक्रम का संचालन मीनाक्षी बर्नवाल एवं निराला मधुकर ने किया।