उज्जवल चैटर्जी ने लिखा मंत्री मलय घटक को पत्र, मीर हाशिम को टिकट न दिए जाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की कि अपील
कुल्टी । कुल्टी के कद्दावर टीएमसी नेता और दो बार के पार्षद, पूर्व एमएमआईसी मीर हाशिम को इसबार नगर निगम चुनाव के लिए टिकट न मिलने से उनके समर्थकों में भारी नाराजगी है। मीर हाशिम के समर्थकों ने इसके खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध भी किया। इस घटनाक्रम को देखते हुए पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन उज्जवल चैटर्जी ने मंत्री मलय घटक को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने मीर हाशिम को टिकट दिए जाने का अनुरोध किया है। उज्जवल चैटर्जी ने अपने पत्र में लिखा है कि चूकि मीर हाशिम एक वरिष्ठ नेता हैं और उन्होंने लंबे समय से टीएमसी की सेवा की है। ऐसे उनको टिकट न देने के निर्णय पर पुनर्विचार करने की आवश्यकता है। उज्जवल चैटर्जी ने अपने पत्र में आगे लिखा कि बतौर एमएमआईसी और प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य मीर हाशिम का प्रर्दशन काफी अच्छा यहां इसलिए उनको टिकट दिये जाने पर विचार करने की जरुरत है। उन्होंने अपने पत्र में लिखा कि 59 नंबर वार्ड से कंचन राय को टीएमसी का टिकट दिए जाने के फैसले पर पुनर्विचार हो और इस वार्ड के लोगों की भावनाओं को देखते हुए कंचन राय की जगह उनको टिकट दिया जाए।