वार्ड 29 में भाजपा की चुनावी कार्यालय का किया गया उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल रेलपार नगर निगम के 29 नम्बर वार्ड स्थित नया बस्ती में भाजपा की चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया गया। मौके पर भाजपा मंडल 1 के अध्यक्ष बापी साहा और पूर्व मेयर सह भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी ने फीता काटकर कार्यालय का उदघाटन किया। इस मौके पर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि जब वह निगम के मेयर थे, उस समय रेलपार के पूरे इलाके के 21 से लेकर 29 नम्बर वार्ड तक बीते पांच वर्षों में विकास मूलक अनगिनत कार्य किया। इस बार रेलपार इलाके की जनता का आशीर्वाद मिला तो भाजपा की बोर्ड बनेगी। रेलपार इलाके के बाकि कार्यों को पूरा किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि 29 नम्बर वार्ड के प्रत्याशी गौरव गुप्ता जब क्षमता में नहीं था। तब वह इलाके की मंदिर, आदर्श विद्यालय सहित बहुत काम करवाया। जब आपके घर का बेटा, आपका उम्मीदवार गौरव गुप्ता क्षमता में आएगा। आपलोग सोच सकते हैं। वह वार्ड की विकास के लिए कितना काम कर सकता है। जितेंद्र तिवारी ने कहा कि आपका अपना बेटा को कमल चिन्ह में वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाये। इस मौके पर 29 नम्बर वार्ड के उम्मीदवार गौरव गुप्ता, लालू यादव, बिक्की बर्णवाल, देव गुप्ता, उज्ज्वल यादव सहित अन्य मौजूद थे।