कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया, बांटे गए मास्क
आसनसोल । आसनसोल के हाटन रोड मोड़ के पास सिटी बस स्टैंड परिसर में रविवार को आईएनटीटीयूसी श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं मौके पर हजारों यात्रियों के बीच मास्क वितरण किया गया। मास्क नहीं पहनने वालों को मास्क देने के साथ कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करने का सुझाव दिया गया। मौके पर राजू अहलूवालिया ने कोरोना महामारी के बढ़ते लहर को देखते हुए मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया। इसी क्रम में आज यह कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कोरोना की शुरुआत से ही खुद सड़कों पर उतर कर कोरोना के संक्रमण को रोकने की कोशिश की है। उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए आज आइएनटीटीयूसी द्वारा यह अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि उनका यह अभियान आगे में भी जारी रहेगा। उन्होंने सभी से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने का अनुरोध किया। सभी से कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए अपनी दिनचर्या को जारी रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि घर जाने पर अपने हाथ पैर को अच्छे से धोएं। राजु अहलूवालिया ने लोगों से बेवजह घर से बाहर न निकलने का आग्रह किया। कार्यक्रम में राहुल गुप्ता, मो. नसरुद्दीन, मो. पप्पू, अजय प्रसाद, संजय सिन्हा, मो. जाबो, ओमप्रकाश साव सहित अन्य मौजूद थे।