विपक्ष की ओर से टीएमसी पर डराने व धमकाने का आरोप
आसनसोल । विपक्ष की तरफ से टीएमसी पर आसनसोल नगर निगम के प्रत्याशियों को डराने धमकाने का आरोप लगाया गया है। एआईएमआईएम की तरफ से भी टीएमसी पर कुछ इसी तरह के आरोप लगाये गये। एआईएमआईएम के पश्चिम बर्दवान जिला नेता दानिश अजिज ने आरोप लगाया कि 23 नंबर वार्ड के एआईएमआईएम प्रत्याशी मो. ईश्तियाक आलम को डरा धमकाकर नामांकन वापस करवाया गया। इतना ही नहीं आज उनको मलय घटक के नेतृत्व में टीएमसी में शामिल करवाया गया। दानिश अजिज ने कहा कि जिस तरह से टीएमसी लोकतंत्र की हत्या कर रही है वह दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में जनता इसका लोकतांत्रिक तरीके से माकुल जवाब देगी।