निश्चिंता भारती क्लब ने लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच 68 रनों से जीता
आसनसोल । निश्चिंता निगम ग्राउंड में दिवंगत जगन्नाथ राय और दिवंगत कांति चक्रवर्ती की स्मृति में निश्चिंता भारती क्लब की ओर से लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टुर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार हुआ। लीग मैच बीते 5 दिसम्बर से शुरू हुई थी, इसमें 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मुकाबला निश्चिंत भारती क्लब और उत्तर पाड़ा लेनिन क्लब के बीच खेला गया। निश्चिंता भारती क्लब ने 164 रन बनाए और 68 रन से मैच जीत लिया। मैच में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी विशाल सिकदर और टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी सूरज रक्षिता हुआ। विनर और रनर को ट्रॉफी एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधानाध्यापक बादल चक्रवर्ती, भारती क्लब के सदस्य शिवसाधन सिकदर, चंपा चक्रवर्ती, झुमुर राय, विकास चक्रवर्ती, अशोक राय, नीलकंठ सिकदर, हिमाद्री चक्रवर्ती, विमान घोष, तिरु चक्रवर्ती, सुब्रत राय, तारक सिकदर, चित्तरंजन साधु, प्रख्यात वकील संदीप राय सहित अन्य मौजूद थे।