आसनसोल के जीटी रोड पर हुई बस और ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक सहित दो घायल
आसनसोल । आसनसोल दक्षिण थाना अंतर्गत फायर ब्रिगेड दफ्तर के सामने एक बस और ऑटो की टक्कर हो गयी जिसमें ऑटो चालक तथा आटो में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। घटना की जानकारी देते हुए ऑटो चालक मो. नसीम ने बताया कि रानीगंज से आसनसोल बस स्टैंड की तरफ जा रही एक बस ने अचानक ब्रेक लगा दिया जिससे उस बस के पीछे चल रही उनकी ऑटो अनियंत्रित होकर बस से जाकर टकरा गई। जिससे ऑटो चालक का सर फट गया साथ ही ऑटो में बैठे एक यात्री को भी चोटें आई। जब अन्य आटो चालकों ने बस को रुकने के लिए कहा तो आरोप है कि बस का चालक रुका नहीं। इस पर अन्य ऑटो चालकों ने बस का पीछा किया और महावीर स्थान मंदिर के पास बस को पकड़ लिया। इसके बाद ऑटो चालक के इलाज और ऑटो को हुए नुकसान की भरपाई की मांग। इसे लेकर जीटी रोड पर कुछ देर के लिए जाम लग गया। ऑटो चालकों ने बस को जीटी के किनारे खड़ा करवा कर बस चालक को पुलिस स्टेशन लेकर गए।