आसनसोल फ्रुट होलसेलर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से किया गया कंबल वितरण
आसनसोल । आसनसोल के महावीर स्थान मंदिर के सामने जीटी रोड के पास आसनसोल बाजार फ्रुट होलसेलर वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से कंबल वितरण किया गया। वहीं मौके पर आसनसोल नगर निगम के 44 नंबर वार्ड से टीएमसी प्रत्याशी अमरनाथ चैटर्जी को सम्मानित किया गया। संगठन के सदस्यों ने अमरनाथ चटर्जी को फूलों का गुलदस्ता देकर और उत्तरीय ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान हरिंदर तिवारी, दिनेश सिंह,विजय मंडल, मो. बाबा, महेश बर्मन सहित अन्य मौजूद थे। इस मौके पर इस संगठन के सदस्यों का कहना था कि वह काफी भाग्यशाली है कि इस बार ममता बनर्जी ने 44 नंबर वार्ड से अमरनाथ चटर्जी को उनका प्रतिनिधि बनने का अवसर प्रदान किया है। उन्होंने 44 नंबर वार्ड की जनता से यह आग्रह किया कि अपने वार्ड के विकास के लिए वह अमरनाथ चटर्जी के पक्ष में ही मतदान करें। ताकि इस वार्ड का सर्वांगीण विकास हो। वहीं अमरनाथ चटर्जी ने संगठन के सदस्यों को आज के सम्मान के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वामफ्रंट के जमाने में इस वार्ड की जो हालत थी। टीएमसी के बोर्ड गठन के बाद इस वार्ड का कायाकल्प हुआ है। अमरनाथ चटर्जी ने संगठन के लोगों के साथ-साथ इस वार्ड के सभी बाशिंदों को आश्वस्त किया कि आने वाले समय में भी वह बतौर पार्षद वार्ड में विकास के कार्य करते रहेंगे और यहां की जो भी थोड़ी बहुत समस्या बाकी है उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। इस मौके पर 70 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया।