रानीगंज में तृणमूल कांग्रेस की ओर से मनाया गया नेताजी की 125वीं जयंती
रानीगंज । देश के महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती के अवसर पर शिल्पांचल के विशिष्ट हस्तियों द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया गया। इसी क्रम में रानीगंज के विधायक और एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी ने रानीगंज के राजबाड़ी स्थित विधायक कार्यालय में तिरंगा लहराया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके उपरांत वह रानीगंज के नेताजी मोड़ इलाके में पहुंचे जहां 91 नंबर वार्ड के टीएमसी प्रत्याशी राजू सिंह सहित स्थानीय तमाम तृनमूल कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। यहां भी तापस बनर्जी ने तिरंगा फहराया और उनके नेतृत्व में राजू सिंह सहित उपस्थित सभी ने नेताजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सिर्फ एक नाम नहीं वह एक सोच है जो हम सभी में देशभक्ति और कभी हार न मानने के जज्बे को जगाते है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने भारत की आजादी के लिए कठिन से कठिन चुनौतियों का सामना किया। लेकिन उन्होंने कभी हौसला नहीं हारी। क्योंकि उनको विश्वास था कि अगर समूचा देश एकजुट हो जाए तो देश की आजादी जरूर हासिल हो सकती है। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस न सिर्फ एक सच्चे देशभक्त है, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द के प्रतीक थे। उनके द्वारा स्थापित आजाद हिंद फौज में हर जाति हर मजहब के लोग थे जो नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नेतृत्व में सिर्फ एक ही लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रहे थे, वह था देश की आजादी। उन्होंने सभी से खासकर नई पीढ़ी से नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदर्शों पर चलते हुए अपने जीवन को देश और समाज के कार्यों में संलिप्त करने का आव्हान किया।