फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जिसका सही समय पर इलाज हो तो यह संपूर्ण रूप से ठीक हो सकती – सीएमओएच
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला सीएमओएच कार्यालय में पश्चिम बर्दवान जिला के सीएमओएच सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों को लेकर फाइलेरिया बीमारी पर विस्तार रूप से चर्चा की गई। सीएमओएच मोहम्मद युनूस ने कहा कि 14 मार्च से 24 मार्च तक पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य और परिवार कल्याण कार्यालय की ओर से एक अभियान चलाया जाएगा। पश्चिम बंगाल सरकार के स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घर जाएंगे और उनको फाइलेरिया की दवा देंगे। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जिसका सही समय पर अगर इलाज किया जा सके तो यह संपूर्ण रूप से ठीक हो सकती है। उन्होंने बैठक में उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों और अधिकारियों को सलाह दी कि वह लोगों को इस बीमारी के बारे में जागरूक करें और उनको समय रहते फाइलेरिया की दवा लेने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं सहित दो साल से छोटे बच्चे और गंभीर रुप से बीमार लोगों को छोड़कर सभी को यह दवा दी जा सकती है। इस मौके पर सीएमओ मोहम्मद यूनुस, डिप्टी सीएमओ डॉ. अनुराधा देव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। यह अभियान पश्चिम बर्दवान सहित पांच जिला में चलेगा।