होली तथा शब-ए- बरात को लेकर बराकर इलाके में पुलिस ने किया रूट मार्च
कुल्टी । होली तथा शब-ए-बरात को लेकर इलाके में सौहार्द व शान्तिपूर्ण रखने हेतु पुलिस बराकर के विभिन्न इलाकों में रूट मार्च किया। मिली जानकारी के मुताबिक होली तथा शब-ए-बरात को लेकर इलाके में सौहार्द व शान्तिपूर्ण बनाने के लिये आसनसोल -दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के देख-रेख में कुल्टी थाना प्रभारी व बराकर फांड़ी प्रभारी पुलिस बल के साथ बराकर के होली और डोल त्योहारों को शांतिपूर्ण बनाने के लिए बराकर के विभिन्न इलाका आरा डंगाल, ईदगाह रोड, हॉस्पिटल रोड, बस स्टैंड आदि इलाके में पुलिस रूट मार्च किया। रूट मार्च में बराकर फाड़ी प्रभारी राजशेखर मुखर्जी मौजूद थे।