झालदा के कांग्रेस पार्षद तपन कांडु की हत्या के खिलाफ आसनसोल में कांग्रेस का प्रदर्शन
आसनसोल । पश्चिम बर्दवान जिला युवा कांग्रेस और आसनसोल कांग्रेस की तरफ से आज आसनसोल के बीएनआर मोड़ पर एक विक्षोभ सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के दौरान कांग्रेस कर्मियों ने हाथों में काले बैज पहन रखे थे। यहां कांग्रेस कर्मियों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर यहां कांग्रेस की तरफ से सौभीक मुखर्जी, गौरव राय, एस एम मुस्तफा, प्रेम सिंह, तपती मुखर्जी, माला मंडल, अनिक बरनवाल, काजल दत्ता, मनीष बरनवाल, मोहम्मद साजिद, गायत्री दे, शेफाली राय और कौस्तव चक्रवर्ती सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते प्रसेनजित पोइतन्डी ने कहा कि उनका आरोप है कि पुरुलिया जिले के झालदा नगर पालिका के दो नंबर वार्ड के कांग्रेस पार्षद तपन कांदु की सरेआम हत्या के पीछे तृणमूल कांग्रेस का सत्ता लोग है। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि क्योंकि झालदा में त्रिशंकु नगर पालिका का गठन हुआ है ऐसे में वह तपन कांडू को तृणमूल कांग्रेस में शामिल करवा कर वहां बोर्ड गठन करने की कोशिश कर रहे थे। जब कांग्रेस पार्षद ने इसका विरोध किया तो उनको रास्ते से हटा दिया गया। कांग्रेस कर्मियों का कहना है कि इसके पीछे स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी हाथ है और पुलिस की मदद से तृणमूल कांग्रेस विपक्षी नेताओं को परेशान कर रही है। यहां तक कि उनकी हत्या तक की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब ममता बनर्जी विरोधी दल के नेता थी तो वह पश्चिम बंगाल में हर एक छोटी से छोटी घटना की जांच के लिए भी सीबीआई की मांग करती थी अब जबकि कांग्रेस पार्षद की सरेआम हत्या कर दी गई। इस पर वह खामोश हैं। यहां तक कि इस हत्याकांड में प्रशासन की संलिप्तता के आरोप को लेकर भी वह मौन है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बार-बार कहती हैं कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस साइन बोर्ड बन चुका है तो उसी कांग्रेस पार्षद से इतना डर क्यों कि उस रास्ते से हटा देना पड़ा।