जारी हुई आसनसोल लोकसभा उपचुनाव से संबंधित जरूरी तारीखों की सूची
आसनसोल । आगामी आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर बुधवार चुनाव आयोग की तरफ से सभी राजनीतिक दलों के लिए कुछ दिशा निर्देश जारी किए गए। इसके ज़रिए चुनाव आयोग ने बताया कि डीएम कार्यालय में 17 से 24 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किया जा सकेगा। सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। 25 मार्च को स्क्रूटिनी की तारीख तय की गई है। वहीं 28 मार्च दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 28 तारीख को ही आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 12 अप्रैल को मतदान और 16 अप्रैल को मत गणना होगी।