स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं ने किया वशिमूल हक को सम्मानित
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 14, 15 और 21 नंबर वार्ड की स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं ने बुधवार को 26 नंबर वार्ड के पार्षद सह भावी उपमेयर वशिमूल हक को सम्मानित किया। इन तीनों वार्डों के स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं ने गुलदस्ता देकर वशिमूल हक को सम्मानित किया। इसके साथ ही उन्होंने वशिमूल हक से अपनी गोष्ठी की कुछ समस्याओं को लेकर भी चर्चा की। उनसे अनुरोध किया कि इन समस्याओं की तरफ ध्यान दिया जाए। वहीं वशिमूल हक ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध है। उनकी बहुत सी ऐसी योजनाएं हैं जो खास करके महिलाओं के विकास के लिए ही बनाई गई है। यही वजह है कि प्रदेश में कहीं भी महिलाओं के किसी भी कार्य में कोई अड़चन आए तो टीएमसी का हर कार्यकर्ता और नेता उसे दूर करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। उन्होंने इन महिलाओं को आश्वासन दिया कि इनकी समस्याओं की तरफ भी ध्यान दिया जाएगा और इनकी समस्याओं के जल्द से जल्द निराकरण की व्यवस्था की जाएगी।