टीएमसी प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासु ने दी अर्जुन सिंह की टांग तोड़ने की धमकी
आसनसोल । बैरकपुर के सांसद के आसनसोल आकर लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर हुंकार भरते ही टीएमसी की तरफ़ से कड़ी प्रतिक्रिया आनी शुरु हो गई है। कद्दावर टीएमसी नेता सह प्रदेश सचिव वी शिवदासन दासू ने कहा कि अर्जुन सिंह को यह समझ लेना चहिए कि यह आसनसोल है भटपाड़ा नहीं है। उन्होने अर्जुन सिंह के प्रति चेतावनी देते हुए कहा कि आसनसोल भटपाडा नहीं है। वह अगर ज्यादा कुछ करेंगे तो उनकी टांग तोड दी जाएगी। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनके पास कोई मुद्दा है। यही वजह है कि भाजपा हमेंशा हिंदुस्तान पाकिस्तान के नाम पर या फिर धर्म के नाम पर लड़वाने का काम करती है। उन्होने शुभेंदु अधिकारी और अर्जुन सिंह पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह दोनों भाजपा में किरायेदार हैं। वह सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के नेता जितना आसनसोल में घूमेंगे टीएमसी को उतना फायदा होगा। दासू ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आसनसोल शांति का शहर है और वह शुभेंदु अधिकारी और अर्जुन सिंह को चेतावनी देते हैं कि आसनसोल की मिट्टी को अशांत न करें।