देश में 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू, लेकिन बंगाल में शुरू नहीं हुआ टीकाकरण
कोलकाता । देशभर में 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो गया है। हालांकि बुधवार को बंगाल में कहीं भी इसकी शुरुआत नहीं हुई। स्वास्थ्य निर्माण सूत्रों के अनुसार सरकारी क्षेत्र में सोमवार से कार्यक्रम की शुरुआत होने वाली है। देशभर में 12 से 14 साल के बच्चों के लिए कोरोना के खिलाफ टीकाकरण शुरू हो गया है। अपवाद बंगाल है। चाहे वह सार्वजनिक क्षेत्र हो, निजी अस्पताल हो या नर्सिंग होम। बुधवार को कहीं भी कार्यक्रम शुरू नहीं हुआ। केंद्र 18 फरवरी को कोलकाता में 12 से 14 साल के बच्चों को टीका भेजा था। उसी दिन कोरवेक्स की 30 लाख 96 हजार 900 डोज भेजी गई।