अर्हम
अच्छे आचार और अच्छे व्यवहार का आधार है अच्छे विचार। मनुष्य को अच्छे विचारों का आचरण करना चाहिए। ‘रोज की एक सलाह’ से पाठकों को अच्छे विचार प्राप्त हो सकेंगे, ऐसा विश्वास है।
आचार्य महाश्रमण
17 मार्च
आवेश की स्थिति में निर्णय गलत होने की संभावना रहती है, अतः शांत अवस्था में ही चिंतनपूर्वक निर्णय करना चाहिए।
आचार्य महाश्रमण।