पश्चिम बर्दवान बंग जननी वाहिनी ने मनाया वसंत उत्सव
आसनसोल । आसनसोल में बीएनआर मोड के पास रवींद्र भवन के सामने पश्चिम बर्दवान बंग जननी वाहिनी के सदस्यों ने वसंत उत्सव मनाया। इस मौके पर यहां पश्चिम बर्दवान जिला बंग जननी वाहिनी अध्यक्ष अल्पना बनर्जी, कार्यकारी अध्यक्ष रीना मुखर्जी, जिला सचिव मऊ चौधरी सहित सैकड़ों बंग जननी वाहिनी के सदस्य उपस्थित थी। इस दौरान उन्होंने एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाया और बीएनआर मोड़ से भगत सिंह मोड़ तक एक रैली निकाली जो कि वापस बीएनआर मोड़ रवींद्र भवन के सामने आकर खत्म हुई। इस मौके पर अल्पना बनर्जी ने कहा कि आज संगठन की तरफ से वसंत उत्सव का पालन किया गया। यह खुशहाली और भाईचारे का त्यौहार है जिसे हम सबको पूरे उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने प्रार्थना की कि सभी इस वसंत उत्सव में शामिल हो स्वस्थ रहें और उत्सव में सम्मिलित होकर इस का आनंद उठाएं। वहीं उन्होंने कहा कि गुरुवार को दोल उत्सव है। सभी एक साथ मिलकर डोल उत्सव खुशी खुशी मनाए एवं उन्होंने कहा कि बंग जननी की ओर से सदस्य घर घर जाकर दोल उत्सव की खुशी में मिठाई बांटेंगी।