आसनसोल नगर निगम में हुई समीक्षा बैठक
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में कमिश्नर नितिन सिंघानिया के नेतृत्व में निगम के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक हुई। इस बैठक में निगम के रोजमर्रा के कामकाज में आ रही दिक्कतों को लेकर चर्चा की गई और उन समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में जल, सैनिटरी, स्वास्थ्य, बिजली विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में नितिन सिंघानिया से रोजमर्रा के कामकाज में आ रहे परेशानियों को लेकर चर्चा की। कमिश्नर सिंघानिया ने इनकी समस्याओं को सुना और वरिष्ठ पदाधिकारियों से सलाह मशवरा कर इन समस्याओं के निराकरण पर कई फैसले लिए। बेहतर ढंग से करने के लिए कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए नितिन सिंघानिया ने कहा कि की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। इनमें पानी की समस्या और साफ सफाई की समस्या को लेकर गहन मंथन हुआ। पानी की समस्या ने हो उसके लिए लगातार काम किया जा रहा है। गर्मी के दौरान किसी भी वार्ड में पानी की समस्या होने नहीं दिया जाएगा। यह फैसला लिया गया कि होली और शब ए बरात को देखते हुए निगम क्षेत्र के सभी नागरिकों की सहूलियत के लिए तमाम इंतजाम किए जाएंगे। शब ए बरात के मद्देनजर कब्रिस्तानों की साफ-सफाई की जाएगी साथ ही 15 अप्रैल से पहले पूरे नगर निगम क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की समुचित व्यवस्था भी की जाएगी। इसके अलावा आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में आने वाले रास्तों की मरम्मत और उनकी देखरेख को लेकर भी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए। साथ ही शहर की साफ सफाई को और बेहतर ढंग से करने के लिए डंपर और टैंकर की खरीद पर भी आलोचना की गई। नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया ने आगे कहा कि गारुई नदी की साफ-सफाई को लेकर भी आज की बैठक में विचार विमर्श किया गया। उन्होंने बताया कि हाल ही में मेयर विधान उपाध्याय के नेतृत्व में निगम की टीम वहां का जायजा लिया था और वहां नपाई का काम जारी है। लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर जो आचार संहिता लागू की गई है उसे देखते हुए सभी विषय पर काम शुरू कर दिया जाएगा।