होलिका दहन के मद्देनजर डंडा रोपण, किया गया पूजा पाठ
आसनसोल । आसनसोल के एनएस रोड स्थित गौर मंडल रोड स्थित आसनसोल गौशाला में गुरुवार को होलिका दहन से पहले डंडा रोपन का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के बाद समाज की महिलाओं ने होलिका दहन के लिए डंडा रोपण की जगह को गोइठा और आदि चीजों से यहां होलिका दहन से पहले की तैयारियां पूरी की। आपको बता दें कि होली से एक रात पहले होलिका दहन की जाती है। इसके लिए यहां सभी रीति रिवाज मानकर डंडा रोपन का आयोजन किया गया। पूजा अर्चना के उपरांत यहां होलिका दहन के लिए डंडा रोपण किया गया आज रात 12:56 बजे होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है आज के कार्यक्रम के दौरान जगदीश शर्मा, सियाराम अग्रवाल जगदीश, प्रकाश दीवान, सुदीप अग्रवाल, विवेक खेतान, मनीष बगड़िया आदि उपस्थित थे।