मां काली ज्योतिष कार्यालय का उदघाटन
आसनसोल । आसनसोल के भगत सिंह मोड पुलिस लाइन की ओर प्रभाति अपार्टमेंट के 302 नंबर फ्लैट में मां काली ज्योतिष कार्यालय का उदघाटन किया गया। इस मौके पर पूजा पाठ की गई। बर्नपुर रोड पुलिस लाइन के सामने खुलने वाले इस ज्योतिष केंद्र में डबल स्वर्ण पदक विजेता ज्योतिषाचार्य पंडित अजित कुमार भट्टाचार्या ज्योतिष के माध्यम से लोगों के ग्रह दोषों को दूर करने का प्रयास करेगें। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में ही इस केंद्र को खोलने की इच्छा थी। लेकिन कोरोना के कारण उनको एक साल इंतजार करना पड़ा। पंडित अजित कुमार भट्टाचार्या ने बताया कि हम सब ग्रहों के अधीन है। ज्योतिष शास्त्र में ये क्षमता है कि वह इंसान पर आए ग्रह दोषों को दूर कर उनको जीवन के हर क्षेत्र में सफ़लता दिलाए। उन्होंने कहा कि ज्योतिष एक विजयन है। जरूरत है इसे समझने की। उन्होंने कहा कि इस केंद्र में वह ज्योतिष के जरिए लोगों की सभी परेशानियों को दूर करेगें। चाहे वह छात्र हो या व्यापारी या फिर राजनेता। अक्सर देखा गया है कि होंठ और चाय के कप के बीच फासला रह जाता है। यह तब होता है जब ग्रह साथ नहीं देते। पंडित अजित कुमार भट्टाचार्य ने दावा किया कि वह इन लोगों की ग्रह दशा दुर कर इनको सफल बनाएंगे।