47 नंबर वार्ड में हुई टीएमसी उम्मीदवार को जिताने के लिए कर्मी सभा
आसनसोल । आगामी 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार आसनसोल के 47 नंबर वार्ड के बुधा स्थित दयानंद विद्यालय में 47 नंबर वार्ड की टीएमसी कर्मियों की एक बैठक हुई। 47 नंबर वार्ड के पार्षद राजेश तिवारी उर्फ बंटी तिवारी के नेतृत्व में हुई। इस बैठक में आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर इस वार्ड के टीएमसी कर्मियों को जी तोड़ मेहनत कर टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को विजयी बनाने की अपील की। इस उपचुनाव को टीएमसी की प्रतिष्ठा की लड़ाई के रुप में देखा जा रहा है। इस मौके पर राजेश तिवारी के अलावा, सैफ़ुद्दीन अंसारी उर्फ गुड्डू, प्रबाल बोस, डोला दे, भारती दे, राखी, नौशाद अहमद वसीम अंसारी सहित इस वार्ड के तमाम टीएमसी कर्मी उपस्थित थे।