14 नंबर तृणमूल वार्ड कमेटी की ओर से पार्षद उत्पल सिन्हा के नेतृत्व में निकाली गई नगर कीर्तन
आसनसोल । 14 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस कमेटी की ओर से वार्ड पार्षद उत्पल सिन्हा के नेतृत्व में होली के शुभ अवसर पर गाजे बाजे के साथ एवं झांकियों के साथ नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यह नगर कीर्तन पड़ीरा गांव से शुरू होकर कल्ला नीचु पाड़ा में आकर समाप्त हुई। इस मौके पर यहां लोगों ने एक दूसरे को रंग और अबीर लगाए और वसंत के गीतों पर नृत्य किया। पार्षद उत्पल सिन्हा के अलावा अरुप मंडल, बीनु मंडल, समर बाउरी, किशोर बाउरी, गौर घोष, रविंद्र प्रसाद, राजेश प्रसाद, मुकेश कुमार, जीनी मंडल आदि उपस्थित थे। उत्पल सिन्हा ने कहा कि होली का त्यौहार सबके जीवन में खुशियां और रंग लेकर आए। यही उनकी ईश्वर से कामना है। उन्होंने सभी के लिए स्वस्थ और सुरक्षित होली की प्रार्थना की और कहा कि होली शांति और सौहार्द का प्रतीक है। उन्होंने प्रार्थना किया कि आसनसोल में ही नहीं पूरे देश में शांति और सौहार्द कायम रहे।