पांच शिक्षिकाओं ने खाया बेहद हानिकारक कीटनाशक, एनआरएस में दो चिंताजनक
कोलकाता । विकास भवन के सामने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश करने वाले पांच शिक्षिकाओं में से दो की हालत एनआरएस अस्पताल में गंभीर है। इनमें से एक शिक्षिका का जहर खाने से दिल का दौरा भी पड़ा है। एनआरएस अस्पताल में भर्ती एक अन्य शिक्षिका की हालत भी नाजुक दोनों को अस्पताल के क्रिटिकल केयर विभाग में रखा गया है। उधर, अर्जीकर अस्पताल में इलाज करा रहे अन्य तीन शिक्षिकाओं में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों ने बताया कि अस्पताल में इलाज करा रहे अन्य दो शिक्षिकाओं का खतरा टला है। चिकित्सकों के मुताबिक, पांचों शिक्षिकाओं ने अटैक नाम का बेहद हानिकारक कीटनाशक खा लिया। एक डर यह भी था कि जहर के प्रभाव से उनके शरीर के अंगों का सामान्य कार्य बंद हो जाएगा। अस्पताल ले जाने के बाद तुरंत शिक्षिकाओं के शरीर से जहर निकालने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि एनआरएस अस्पताल में इलाज करा रहे दो शिक्षिका की हालत बिगड़ती जा रही है। एसएसके और एमएसके के पांच शिक्षिकाओं ने दोपहर में विकास भवन के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। शिक्षक एकता फोरम के सदस्य शिक्षिका उस दिन विरोध प्रदर्शन करने आए और आरोप लगाया कि उनका तबादला कोचबिहार कर दिया गया है। शिक्षिकाओं ने अपने घर के पास एक स्कूल में स्थानांतरण की मांग को लेकर धरना जारी रखा। पुलिस ने आकर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने की कोशिश की, तो उनमें से पांच ने अचानक जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस के सामने खा लिया जहर। घटना के बाद शाम को फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर गए। उन्होंने मौके से सैंपल लिए। हालांकि जिस तरह से पांच शिक्षिकाओं ने पुलिस के सामने जहर खाया हैं। उसमें पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं।