नाका चेकिंग के दौरान जुबली मोड़ के निकट छह लाख से ज्यादा की नकद बरामद
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर बीते कुछ दिनों से इस लोकसभा केंद्र के विभिन्न इलाकों में नाका चेकिंग की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार आसनसोल उत्तर थाना क्षेत्र के जुबली मोड़ के पास नाका चेकिंग के दौरान एक बाइक पर एक संदिग्ध युवक को रोका गया। उसके पास 6 लाख रुपए से ज्यादा बरामद हुए हैं। आसनसोल लोकसभा चुनाव से पहले जुबली मोड़ पर एक मोटरसाइकिल सवार के बैग में 6,67,550 रुपये मिले।आसनसोल पुलिस और मौके पर मौजूद सरकारी अधिकारियों ने उसे जब्त कर लिया। इस संदर्भ में मोटरबाइक सवार का कहना है कि वह बीमार था। इसलिए इलाज के लिए यह पैसे उधार लेकर जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें काफी समय दिया। लेकिन पर्याप्त सबूत नहीं होने के कारण पुलिस ने रुपये जब्त कर लिए। चुनाव आयोग के एफएसटी के किशोर माड्डी ने कहा कि व्यक्ति के नाम पर प्राथमिकी दर्ज की। एसीपी मानवेन्द्र दास ने कहा कि चुनाव के मद्देनजर प्रत्येक दिन रात जिला में 21 पॉइंट नाका चेकिंग चल रही है। जुबली मोड़ में नाका चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान एक युवक बाइक पर जा रहा था। जिसे संदेह होने पर रोका गया। उसके पास 6 लाख 67 हजार 550 रुपये मिले। वह वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया। इसलिए रुपये जब्त कर लिये गये।