आसनसोल नगर निगम में पेश किया गया वोट ऑन अकाउंट
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी की अध्यक्षता में वोट ऑन अकाउंट बैठक हुई। यहां आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, भावी उपमेयर अभिजीत घटक, वसीमउल हक सहित विभिन्न वार्डो के पार्षद उपस्थित थे। वहीं आज की बैठक का भाजपा ने बहिष्कार किया। बैठक में इस वित्तीय वर्ष के बाकी बचे 2 महीनों के आय-व्यय के लिए वोट ऑन अकाउंट पेश किया गया। उसे सर्वसम्मति से पास किया गया। इस वर्ष के बाकी बचे 2 महीनों में आसनसोल नगर निगम को 20 करोड़ 41 लाख की आए होगी जबकि खर्च 20 करोड़ 22 लाख होने की संभावना है। आज की बैठक में इस वोट ऑन अकाउंट को पास करवाया गया। इस संदर्भ में चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी ने पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि क्योंकि इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने में अब सिर्फ दो ही दिन बाकी रह गए हैं और अभी आसनसोल लोक सभा का उप चुनाव चल रहा है। जिस वजह से आचार संहिता लागू है ऐसे में पूर्ण बजट पेश करना संभव नहीं है। इसे देखते हुए अगले 2 महीने के आय व्यय के लिए वोट ऑन अकाउंट की बैठक बुलाई गई। उन्होंने कहा कि लोकसभा उपचुनाव बीत जाने के बाद मेयर एक पूर्ण बजट पेश करेंगे। जिसमें अगले वित्तीय वर्ष के खर्च का लेखा-जोखा पेश किया जाएगा। आज की बैठक में भाजपा पार्षदों की अनुपस्थिति पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि भाजपा आसनसोल का विकास नहीं चाहती है। यही वजह है कि इतनी महत्वपूर्ण बैठक का उन्होंने बहिष्कार किया। बैठक का आव्हान करने का किसको अधिकार है इस मुद्दे पर अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि नियम कानून इंसानों के लिए बनाए गए हैं। इंसान नियम कानूनों के लिए नहीं। इस वित्तीय वर्ष के खत्म होने में अब सिर्फ दो ही दिन बाकी है। ऐसे में अगर वोट ऑन एकाउंट पास नहीं कराया जाता तो अगले महीने से कर्मचारियों का वेतन, बिजली के बिल आदि जरूरी खर्चे कैसे किए जाते। इस वजह से इस बैठक का आयोजन किया गया था जिसका भाजपा ने बहिष्कार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां हमेशा जनविरोधी रही है, जिसका खामियाजा आज पूरा देश महंगाई की मार झेल कर भुगत रहा है ।