तृणमूल कांग्रेस लोकसभा उपचुनाव में 2 लाख वोट से जीतेगी – अनुव्रत मंडल
आसनसोल । आसनसोल के रवींद्र भवन में तृणमूल कांग्रेस की ओर से कर्मी सभा का आयोजन किया गया। मौके पर बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के प्रभारी अनुब्रत मंडल कर्मी सभा में पहुंचे। उन्होंने टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक कर्मी सभा की। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत के क्रम में अनुव्रत मंडल ने कहा कि आने वाले लोकसभा उपचुनाव में यहां से टीएमसी को दो लाख से ज्यादा मतों से जीत हासिल होगी। जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल का कहना है कि अनुब्रत मंडल को आसनसोल में चुनाव प्रचार के लिए नहीं आने देना चाहिए। इस पर अनुब्रत मंडल ने पलटवार करते हुए कहा कि क्या भाजपा ने पूरे आसनसोल को खरीद लिया है। वहीं नरेंद्र नाथ चक्रवर्ती के वायरल वीडियो के बारे में पूछे जाने पर अनुब्रत मंडल ने उल्टा पत्रकारों से ही सवाल कर लिया कि क्या उनको पता है कि वह वीडियो असली है या नकली। आखिर में अनुब्रत मंडल ने कहा कि उनको पता है कि बीते 2 बार से आसनसोल में भाजपा को ही लोकसभा में जीत हासिल हुई है। लेकिन इस बार जीत टीएमसी की होगी क्योंकि यह आसनसोल वासियों के लिए अस्तित्व का सवाल बन गया है। उन्होंने चैलेंज किया कि आसनसोल से इस बार ममता बनर्जी के विकास कार्यो को देखकर भारी बहुमत से विजयी दिलाएगी। इस मौके पर तृणमूल कांग्रेस जिला अध्यक्ष विधान उपाध्यय, विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, वी शिवदासन दासु, अमरनाथ चटर्जी, हरेराम सिंह सहित हजारों की संख्या में तृणमूल कर्मी मौजूद थे।