अनुव्रत मंडल टीएमसी के समर्थन में प्रचार करने आसनसोल आने से नहीं होगा कोई फायदा – शुभेंदु अधिकारी
कुल्टी । बंगाल विधानसभा में विपक्ष नेता शुभेंदु अधिकारी ने कुल्टी में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि अग्निमित्रा पॉल का यह कहना की आने वाले लोकसभा उपचुनाव में टीएमसी हिंसा का सहारा ले सकती है। यह गलत नहीं है क्योंकि जिस तरह से वर्ष 2017 के दुर्गापुर नगर निगम चुनाव, वर्ष 2018 के पंचायत चुनाव, 2022 के आसनसोल नगर निगम चुनाव में टीएमसी ने धांधली और हिंसा का सहारा लिया था। उसी वजह से अग्निमित्रा पाल को अंदेशा हो रहा है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि बीते नगर निगम चुनाव में कई ऐसे पत्रकार है
जो कि आसनसोल के वोटर है। उनके परिजनों तक को वोट डालने का मौका नहीं मिला था। शुभेंदु अधिकारी ने कहा की के आने वाले लोकसभा उपचुनाव मुख्य चुनाव आयोग के अंतर्गत होगा। यह राज्य चुनाव आयोग की तरह टीएमसी के इशारों पर चलने वाली एजेंसी नहीं है। उन्होंने बताया कि आज भाजपा के 9 सांसदों ने चुनाव आयोग में आवेदन किया है। ताकि नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती को लोकसभा उपचुनाव के गतिविधियों से दूर रखा जाए। उन्होंने कहा कि यह वहीं नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती हैं
जिनको कुछ वर्ष पहले हवाई अड्डे पर गैर लाइसेंसी बंदूक के साथ पकड़ा गया था। वह बीरभूम टीएमसी जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल पर करारा प्रहार करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि 2 मई के बाद बीरभूम जिले में चुनाव के बाद हिंसा की जो घटनाएं हुई हैं जिनमें भाजपा कार्यकर्ताओं समर्थकों की हत्या तक की गई है।उसके मास्टरमाइंड अनुव्रत मंडल है। उन्होंने आरोप लगाया कि अनुव्रत मंडल के इशारे पर ही भादु शेख, अनारुल इस्लाम जैसे लोग तैयार हुए हैं जो कोयला, बालू, पत्थर मवेशी तस्करी मैं संलिप्त है। शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि अनुब्रत मंडल कोयला, बालू, पत्थर तस्करी से महीने में करोड़ों की कमाई करते हैं। जिसका बड़ा हिस्सा पुलिस प्रशासन बीएलआरओ सहित प्रशासन के हर स्तर के लोगों तक जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा की अनुव्रत मंडल अगर टीएमसी के समर्थन में प्रचार करने आसनसोल आते भी हैं तो भी उसका कोई फायदा नहीं होगा। क्योंकि इससे पहले भी हो जहां जहां भाजपा को हराने की कोशिश करने गए हैं वहां उनको मुंह की खानी पड़ी है।