मेयर ने विभिन्न चेम्बरों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, एसबीएफसीआई ने मेयर को किया सम्मानित
आसनसोल । निगम के प्रशासनिक भवन में मंगलवार को आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय ने निगम क्षेत्र के विभिन्न चेम्बरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मेयर बिधान उपाध्याय ने सभी के साथ परिचयात्मक बैठक की। उसके बाद मेयर ने व्यवसाइयों समस्याओं को सुना। व्यवसाईयों ने अतिक्रम, बाजार इलाके में जाम मुक्त कराने की बात कही। इसे व्यवसाय करने में परेशानी होती है। मेयर बिधान उपाध्याय ने कहा कि व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक महीने में एक बार विभिन्न चेम्बरों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की जाएगी। बैठक के माध्यम से समस्याओं को दूर किया जाएगा। बैठक के दौरान घोषित उपमेयर वशिमूल हक, एसबीएफसीआई के अध्यक्ष वीके ढल्ल, महासचिव जगदीश बागड़ी के नेतृत्व में संगठन की ओर से मेयर और भावी उपमेयर को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर क्रेडाई के बिनोद गुप्ता, शंकर चटर्जी, एसबीएफसीआई के गुरु सिंह चौधरी, आरपी चौधरी, आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव शंभू झा, जामुड़िया चेम्बर के अजय खेतान, सीमेंट मैन्यूफैक्चर्रस के पवन गुटगुटिया, कोलफील्ड टिंबर एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी, नार्थ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मनदीप सिंह लाली, मर्चेंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सौमेन चटर्जी, निखिलेश उपाध्यय समेत अन्य मौजूद थे।