44 नम्बर वार्ड में किया गया होली मिलन समारोह
आसनसोल । निगम के चेयरमैन सह वार्ड 44 के पार्षद अमरनाथ चटर्जी के नेतृत्व में वार्ड 44 तृणमूल की ओर से नया धर्मशाला में होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित की गई। वहीं लोकसभा उपचुनाव के तृणमूल उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में चुनावी सभा आयोजित की गई। इस दौरान राज्य के कानून सह लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने कहा कि केंद्र सरकार पर कोलियरी, सेल व अन्य केंद्रीय संस्थानों के निजीकरण का आरोप लगाते हुए कहा कि इनके निजीकरण के बाद एकबार फिर हमारे मजदूर भाइयों को शोषण का शिकार होना पड़ेगा। इसलिए हम सबको आसनसोल से शत्रुघ्न सिन्हा जैसे एक ऐसे लड़ाकू व्यक्ति को चुनकर संसद में भेजना है जो यहां के लोगों के मुद्दों को संसद में उठाये और उनके हक की बात करें। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि आज लक्खी भंडार, रूपश्री, सबुजश्री व अन्य कई योजनाओं का लाभ राज्य के को मिल रहा है। वहीं केन्द्र सरकार महंगाई बढ़ा रही है। लोगों के रोजगार छीन रही है। यहां मुख्य अतिथि के रूप में निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, टीएमसी नेता जगदीश शर्मा, महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा, उद्योगपति विजय शर्मा, समाजसेवी बिनोद गुप्ता गोविंद शर्मा, पुनीत संतोड़िया, शाहिद परवेज, भुनेश्वर भगत, बिमल जालान, राकेश केडिया, मुकेश शर्मा, मो. पुतुल, जीतू सिंह, कुलदीप शर्मा, अरविंद साहा( चिंटू), आनंद पारीक, सुदीप अग्रवाल, अभिषेक केडिया सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम में मंत्री मलय घटक को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं सभी एक दूसरे की होली की शुभकामनाएं दी।