वरिष्ठ और दिव्यांगों को वोट देने के लिए चुनाव कर्मी घर घर पहुंचे
आसनसोल । 12 अप्रैल को आसनसोल लोकसभा के लिए उपचुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर प्रशासन की तरफ से सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही है। प्रशासन चाहता है कि हर एक व्यक्ति जो मतदाता है उसको वोट डालने का अवसर मिले चाहे वह वरिष्ठ नागरिक क्यों न हो या फिर दिव्यांग व्यक्ति ही क्यों न हो।
ऐसे ऐसे लोगों को वोट डालने का अवसर प्रदान करने के लिए प्रशासन की तरफ से अधिकारी उनके घर घर जा रहे हैं। 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगों के घरों में जाकर उनको उनके मताधिकार का प्रयोग करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। शुक्रवार को भी
आसनसोल के विभिन्न इलाकों में प्रशासन के अधिकारी लोगों के घर घर गए और 80 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और दिव्यांगों को मताधिकार प्रयोग करने का अवसर उनके घर में ही प्रदान किया।