लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रसेनजीत पुईतुंडी ने किया चुनाव प्रचार
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रसेनजीत पुईतुंडी के समर्थन में शुक्रवार कांग्रेस की तरफ से रोड शो की गई। जिसमें प्रत्याशी के अलावा पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, पार्षद एसएम मुस्तफा, सोमनाथ चटर्जी, सौभिक राय सहित तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। कांग्रेस की तरफ से यह रैली 25 नंबर वार्ड से शुरू होकर 28, 29, 30 नंबर वार्ड में छोटी बाजार होते हुए डिपु पाड़ा से गुजरकर दक्षिणा
काली मंदिर के पास एक सभा में तब्दील हो गई। यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने वक्तव्य में केंद्र की भाजपा सरकार और राज्य के तृणमूल कांग्रेस सरकार दोनों पर ही जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों में नूरा कुश्ती हो रही है। किसी को भी जनता की मुश्किलों से कोई सरोकार नहीं है। उदाहरण के लिए उन्होंने पेट्रोल -डीजल, रसोई गैस सहित तमाम रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में वृद्धि का हवाला दिया।
उन्होंने कहा कि आज रसोई गैस की कीमत हजार रुपए के पार चली गई है। वहीं पेट्रोल 111.50 रुपए से ज्यादा महंगी हो गई है। डीजल 100 रुपए के पार चली गई है। लेकिन कांग्रेस के अलावा पूरे देश में इसका किसी भी पार्टी द्वारा विरोध नहीं किया जा रहा है। राज्य में तृणमूल कांग्रेस भी सिर्फ नाम के वास्ते विरोध कर रही है। लेकिन अंदर ही अंदर दीदी और मोदी में सेटिंग किया हुआ है।