आसनसोल की आवाज को संसद में बुलंद करने के लिए तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा को भारी बहुमत से विजयी बनाना होगा – मंत्री मलय घटक
आसनसोल । 12 अप्रैल को होने वाले आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर हर एक राजनीतिक दल की तरफ से जनता को रिझाने की हर संभव कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार आसनसोल क्लब में तृणमूल कांग्रेस के लीगल सेल की तरफ से एक सभा का आयोजन किया गया। मौके पर राज्य के कानून और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक, टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा,
पार्षद राजेश तिवारी सहित टीएमसी लीगल सेल के तमाम पदाधिकारी और सदस्य गण उपस्थित थे। इस मौके पर अपने भाषण में मंत्री मलय घटक ने कहा कि आने वाले 12 अप्रैल को एक बहुत ही महत्वपूर्ण चुनाव होने जा रहा है। भले ही इस चुनाव के नतीजों से केंद्र के सत्ता के समीकरण में कोई बदलाव न आए। लेकिन यह चुनाव आने वाले भविष्य की दिशा और दशा तय करेगी। उन्होंने कहा कि आम चुनाव को अब महज 2 साल दूर है। आसनसोल एक ऐसा सीट रहा है। जहां से कभी भी टीएमसी को जीत हासिल नहीं हुई है। भाजपा को बीते दो बार यहां से जीत हासिल हुई थी। ऐसे में अगर आम चुनाव से 2 साल पहले भाजपा को आसनसोल से शिकस्त का सामना करना पड़ता है तो वह आने वाले 2024 चुनाव के लिए
एक बहुत बड़ी बात होगी। शत्रुघ्न सिन्हा के बारे में बोलते हुए मलय घटक ने कहा कि हम सब जानते हैं कि शत्रुघ्न सिन्हा बॉलीवुड के एक महान एक्टर रह चुके है।लेकिन एक राजनेता और केंद्रीय मंत्री के तौर पर भी उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी है। उन्होंने कहा कि आसनसोल हम सभी खुशनसीब हैं कि ममता बनर्जी ने ऐसे इंसान को आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के लिए पार्टी का प्रत्याशी बनाया है। यह अब हम सबकी जिम्मेदारी है कि शत्रुघ्न सिन्हा को यहां से जीत हासिल करवाएं और संसद में भेजे। ताकि वह आसनसोल की समस्याओं को बुलंद आवाज में संसद में उठा सकें।