अंडाल : मोबाइल दुकान में चोरी की घटना में संलिप्त दो आरोपी गिरफ्तार, कई नए पुराने मोबाइल बरामद
अंडाल । बीते कुछ दिनों में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में मोबाइल चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई थी। अक्सर देखा गया था कि अपराधी मोबाइल दुकानों को अपना निशाना बना रहे हैं। बीते 26 मार्च को अंडाल के साउथ बाजार इलाके स्थित एक मोबाइल दुकान को भी चोरों ने अपना निशाना बनाया था। दुकान के पीछे की दीवार को काटकर चोरों ने तकरीबन साढ़े तीन लाख रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ कर दिया था। निरंतर बढ़ती इन घटनाओं के बाद आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारी हरकत में आ गए और उन्होंने इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए अपने पूरे विभाग को हाई अलर्ट पर डाल दिया। इसी का नतीजा है की शुक्रवार रात को पुलिस अधिकारियों ने अंडाल इलाके में गुप्त सूचना के आधार पर दबिश डाली और 26 नए मोबाइल तीन पुराने मोबाइल एक टैब और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए। इस संदर्भ में छोटू सिंह और वर्मा देवदास को हिरासत में लिया गया है। 26 मार्च को हुई चोरी की घटना के जांच अधिकारी पलास मंडल द्वारा मुहैया कराए गई जानकारी के आधार पर यह दबिश डाली गई और इन सभी मोबाइलों को बरामद किया जा सका।