रामनवमी के दिन घर के छत पर हनुमानजी का झंडा जरूर लगाएं, घर में सुख शांति बनी रहती है
आसनसोल । आगामी 10 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा। इस संदर्भ में आसनसोल महावीर स्थान सेवा समिति के सचिव अरुण शर्मा ने बताया कि 10 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का जन्म हुआ था। भगवान राम का जन्म दिन में 12 बजे हुआ था। जबकि भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात 12 बजे हुआ था। उन्होंने ने बताया कि इस दिन जो भी बजरंगबली के झंडे की पुजा कर घर में दक्षिण पश्चिम यानी नैऋत कोण में लगाएगा उसके घर में सुख समृद्धि का वास होगा। उन्होंने कहा कि वास्तु के अनुसार घर का नैऋत कोण अन्य दिशाओं से ऊंचा होना चाहिए यही वजह है कि बजरंगबली के झंडे को नैऋत कोण में ऊंचाई पर लगाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महावीर हनुमान 8 चिरंजीवियों में से एक हैं जो अजर अमर हैं। अरूण शर्मा ने बताया कि जहां भी हनुमान जी का झंडा लगा रहता है वहां से सारे दोष मिट जाते हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किए है कि रामनवमी के दिन अपने घर के छत पर हनुमानजी का झंडा पूजा कर जरूर लगाए। इसे घर में सूख शांति बनी रहती है। किसी प्रकार की कोई विपत्ति नहीं आती है।