भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने नगर निगम के अस्थायी श्रमिकों के वेतन में बढ़ोतरी की उठाई मांग
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम की भाजपा पार्षद चैताली तिवारी ने नगर निगम के कमिश्नर नितिन सिंघानिया को एक पत्र लिखकर नगर निगम के अस्थायी दिहाड़ी और कांट्रेक्चुअल श्रमिकों के वेतन मजदूरी में इजाफे की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में कमिश्नर से गुहार लगाई है कि बीते 2 वर्षों में इन श्रमिकों के वेतन में कोई वृद्धि नहीं हुई है। ऐसे में इनके लिए अपना घर चलाना काफी मुश्किल हो गया है। क्योंकि यह सभी बेहद गरीब तबके के लोग हैं। उन्होंने नितिन सिंघानिया से इन श्रमिकों के वेतन में कम से कम 25 फीसदी की बढ़ोतरी की मांग की। चैताली तिवारी ने इस पत्र की एक कॉपी में मेयर बिधान उपाध्याय को भी भेजी है।