Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

केंद्र और राज्य सरकार के मिली भगत से महंगाई बढ़ रही – मो. सलीम

आसनसोल । वामफ्रंट के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम ने शनिवार आसनसोल के अपकार गार्डन स्थित माकपा जोनल कार्यालय पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव में माकपा प्रत्याशी पार्थ मुखर्जी को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वह इस शहर को पहचानते हैं। यही वजह है कि वह पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे। साथ ही उन्होंने उच्च माध्यमिक परीक्षा दे रहे विद्यार्थियों को शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि राज्य में इस उपचुनाव की कोई ज़रूरत नहीं थी। लेकीन दल बदल के कारण यह उपचुनव हो रहा गया। मोहम्मद सलीम ने कहा कि कुछ फिरकापरस्त ताकत बंगाल में भी ज़हर घोलने की कोशिश कर रही है। मोहम्मद सलीम ने कहा कि मुफ्त राशन को लेकर प्रधानमन्त्री और मुख्य्मंत्री में श्रेय लेने की होड़ लगी है। लेकीन महंगाई पर दोनों ख़ामोश हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ़ पूंजीपतियों के कर्ज माफ किए जा रहे हैं लेकीन आम जनता की कोई सुध नहीं ले रहा। राष्ट्रीय संसाधनों को बेचा जा रहा है। वहीं उन्होंने प्रशासन की साह पर बालू सहित अन्य तस्करी का आरोप लगाया। दार्जिलिंग का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि दार्जिलिंग के लोगों के स्वार्थ की बात कही जाती है लेकिन असल में सत्ता के गलियारों में उनकी कोई नहीं सुनता। टीएमसी और भाजपा प्रत्याशियों पर तंज कसते हुए कहा कि पहले सोचते थे। वह कितने मासूम थे। क्या से क्या हो गए देखते देखते। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी और भाजपा में कोई फर्क नहीं है । मोहम्मद सलीम ने आरोप लगाया कि आज देश के साथ साथ आसनसोल मे भी माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। कल जस्टिस रमन्ना द्वारा सीबीआई पर सवाल उठाए जाने पर उन्होने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। उन्होंने जस्टिस रमन्ना को धन्यवाद दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई का इस्तेमाल कर चीज़ों को दबाने का काम किया जाता है। उन्होंने दावा किया कि सीबीआई की हर जांच कोर्ट के अधीन करना होगा। उन्होने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और उनके परिवार के विदेशों के बैंकों में अकाउंट होने का आरोप लगाया। मोहम्मद सलीम ने कहा कि मोदी शासन काल में अमीर और गरीब के बीच खाई बढ़ती जा रही है। उन्होंने दावा कि पिछले दो सालों में 22 करोड़ लोगों को अपने रोजगार से हाथ धोना पड़ा है। मोहम्मद सलीम ने रामपुरहाट की घटना को गणहत्या करार दिया। मोहम्मद सलीम ने कहा कि पिछले एक दशक में भाजपा और टीएमसी ने कोशिश की थी कि कैसे वामफ्रंट को महत्वहीन किया जा सके। वहीं उन्होंने कहा कि सीबीआई और सीआईडी से बचने के लिए नेता दल बदल कर बच रहे है। लेकीन उन्होंने दावा किया कि आसनसोल लोकसभा उपचुनाव और बालीगंज विधनसभा उपचुनाव से एक नई शुरूआत होगी। वहीं 43 नंबर वार्ड की माकपा पार्षद आमना खातून सहित विभिन्न यूनियन और शाखा संगठनों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अभास चौधरी, गौरांग चटर्जी सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *