तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा अपने पत्नी के साथ उषाग्राम दुर्गा मंदिर में नवरात्रा की पूजा करने पहुंचे
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा और उनकी धर्म पत्नी पूनम सिन्हा शनिवार की सुबह मां दुर्गा की नवरात्रा पूजा करने उषाग्राम स्थित दुर्गा मंदिर पहुंचे। पति पत्नी ने दुर्गा मंदिर में नवरात्रा को लेकर पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। वहीं दुर्गा मंदिर कमेटी की ओर से पति पत्नी को सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाया एवं आशीर्वाद दिया। मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जितेंद सिंह, सुरेंद्र मेहता, प्रवीण मुगराई, सुनील असरानी सहित मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद थे।