Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

अरमान अंसारी मामले में इंसाफ नहीं मिलने पर कोलकाता सीआइडी कार्यालय के सामने किया जाएगा विरोध प्रदर्शन

कुल्टी । बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के मार्गदर्शन में पश्चिम बर्दवान जिला एआईएमआईएम की ओर से दानिश अजीज के नेतृत्व में बराकर में अरमान अंसारी के इंसाफ के लिए श्रद्धांजलि सभी की गई। एआईएमआईएम के नेता, समर्थक एवं आम जनता ने उनकी तस्वीर के सामने मोमबत्ती जलाकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर दानिश अजीज ने कहा कि बीते 10 महीने पहले बराकर निवासी अरमान अंसारी की मृत्यु बराकर फाड़ी में हुई थी। पुलिस ने इसे अस्वभाविक मौत करार दिया था। वहीं परिवार वालों ने इसे हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 10 महीना बीत जाने के बाद भी अरमान अंसारी की घटना की सही जांच नहीं हुई। इस संबंध में बराकर फाड़ी में जाने से कुल्टी पीएस भेजा जाता है। कुल्टी पीएस जाने पर एडीसीपी कार्यालय भेजा जाता है। एडीसीपी कार्यालय जाने पर कहा जाता है कि इस मामले को सीआईडी देख रही है। सीआईडी से मिलना होगा। उन्होंने बराकर के लोगों से अपील किया कि आपलोग एक एक मोमबत्ती अरमान अंसारी के तस्वीर के सामने जलाकर एक होकर इंसाफ के लिए आवाज उठाए। वहीं उन्होंने कहा कि अरमान अंसारी को इंसाफ नहीं मिलने पर कोलकाता सीआईडी कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *