पचासी नंबर वार्ड में आमरा कजन क्लब की तरफ से लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के पचासी नंबर वार्ड अंतर्गत महिशीला कॉलोनी में आमरा कजन क्लब द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय दुर्गा मंदिर में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल 24 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर यहां रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, पार्षद कल्याणी राय, क्लब के अध्यक्ष साक्षी गोपाल राय, सचिव संजय गोराई, शैवाल राय, राबिन दत्ता के अलावा रक्तदान आंदोलन से जुड़े अशोक पात्रा उपस्थित थे। इस मौके पर साक्षी गोपाल राय ने कहा कि रक्तदान से बढ़कर महानदान और कुछ नहीं होता है। यही वजह है कि आमरा कजन की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह इस शिविर का दूसरा साल है। उन्होंने कहा कि आज के शिविर में 24 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।