चित्तरंजन, सालानपुर में तृणमूल प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा की रोड शो सालानपुर
सालानपुर । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार चित्तरंजन एंव सालानपुर ब्लॉक में रोड शो किया। टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने चित्तरंजन गेट नंबर 3 से गेट नंबर 1 तक एवं सालानपुर के पर्बतपुर से फुलबेड़िया तक रोड शो किया। रोड शो में बिहारी बाबू को देखने के लिए एवं सेल्फी लेने के लिये दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा। फूलों का गुलदस्ता दे कर शत्रुघ्न सिन्हा का स्वागत किया। उनके साथ रोड शो में सांसद कल्याण बनर्जी, बाराबनी के विधायक, तृणमूल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सह आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय मौजूद रहे। वहीं अपने समर्थकों की भीड़ देख शत्रुघ्न सिन्हा खुश दिखे।