डीएम और डीसीपी को हटाने को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक से शिकायत
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के प्रचार में आकर सोमवार को भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने डीएम, डीसीपी सहित कुछ पुलिस अधिकारियों पर संगीन आरोप लगाए। शुभेंदु आधिकारी ने चुनाव पर्यवेक्षक से इसकी शिकायत की है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा डीएम को हटाने की मांग की गई है। उनका आरोप है कि उनके रहते ही आसनसोल नगर निगम चुनाव में वोटों की लूट हुई थी। उन्होने आगे कहा कि आसनसोल -दुर्गापुर पुलिस के डीसीपी (मुख्यालय) कई थाना प्रभारी और पुलिस के कुछ अधिकारी सत्ता पक्ष के लिए काम कर रहे है। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव करा पाना असंभव है। उन्होंने बूथ के आसपास भी राज्य पुलिस को न रखे जाने की मांग की। इसके साथ ही उन्होंने आसनसोल लोकसभा के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के हर बूथ पर केंद्रीय बलों और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी रखने की मांग की है। उनके साथ भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल, चुनाव एजेंट प्रशांत चक्रवर्ती, पुरुलिया के सांसद ज्योर्मिय सिंह महतो, भाजपा राज्य नेता कृष्णेंदु मुखर्जी और कोलकाता नगर पालिका भाजपा पार्षद सजल घोष मौजूद थे।
वहीं टीएमसी जिलाध्यक्ष बिधान उपाध्याय ने पलटवार करते हुए कहा कि शुभेंदु अधिकारी हार के डर से ऐसा कह रहे हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि पर्यवेक्षक को जो जांच करना है कर लें। इसे दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो जायेगा। इस तरह का झूठा आरोप लगाकर दुष्प्रचार करना बंद करें।