संसद में आसनसोल की समस्याओं को लेकर बुलंद आवाज उठाने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा को भारी बहुमत से विजयी बनाए
रानीगंज । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के प्रचार में सोमवार बीरभूम जिला टीएमसी अध्यक्ष और आसनसोल लोकसभा उपचुनाव के प्रभारी अनुब्रत मंडल रानीगंज पहुंचे। रानीगंज के एक निजी होटल में तृणमूल कांग्रेस की ओर से आयोजित सभा को संबोधित किया। सभा में अड्डा के चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी, रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष सह पार्षद रूपेश यादव सहित तमाम नेता कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर अनुव्रत मंडल ने कहा कि जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार राष्ट्रीय संसाधनों को निजी हाथों में बेच रही है। वह निंदनीय है, उन्होंने कहा कि केंद्र की जनविरोधी नीतियों के कारण आज महंगाई अपने चरम पर है। बेरोजगारी पिछले कई दशकों में सबसे ज्यादा है। लेकिन मोदी सरकार को इसकी कोई परवाह नहीं है। वह सिर्फ चंद पूंजीपतियों के हाथों में खेल रही है। उन्होंने कहा कि इस सब के खिलाफ अगर बुलंद आवाज में कोई संसद में मुखालफत कर सकता है तो वह शत्रुघ्न सिन्हा है। यही वजह है कि उन्होंने सभी से शत्रुघ्न सिन्हा को जीत दिलवाने के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भले यहां बीते लोकसभा चुनाव में टीएमसी जीत हासिल नहीं कर पाई लेकिन लोगों का मूड देखकर यह निश्चित है कि इस बार जरूर खेला होबे।