आसनसोल की विकास के लिए घर की बेटी को विजयी बनाए – लुईस मरांडी
रानीगंज । रानीगंज के एनएसबी रोड में भाजपा की तरफ से स्थानीय भाजपा नेता दिनेश सोनी के नेतृत्व में प्रचार किया गया। यहां झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. लुईस मरांडी चुनाव प्रचार के लिए पहुंची। उन्होंने लोगों के घर-घर जाकर भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल के समर्थन में वोट मांगा। इस मौके पर डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि अग्निमित्रा पॉल आसनसोल की बेटी है। जबकि टीएमसी प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा मुंबई में रहते हैं। अगर वह जीत भी जाते हैं तो वह मुंबई में रहेंगे। जिससे स्थानीय लोगों को उन तक पहुंचने में काफी दिक्कतें आएंगी। जबकि अग्निमित्रा पॉल आसनसोल की बेटी हैं और हर समय आसनसोल वासियों के सुख दुख में साथ खड़ी रहती है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से सब के विकास के लिए योजनाएं बनाई है। उसे देखते हुए उनका पूरा विश्वास है कि आने वाले लोकसभा उपचुनाव में आसनसोल की जनता एक बार फिर से भाजपा के पक्ष में ही मतदान करेगी। इस मौके पर दिनेश सोनी, शताब्दी चटर्जी सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे।