भाजपा और तृणमूल दोनों के सरकार चलाने के एक ही तरीका, जनता को बनाते है बेफकूफ – प्रसेनजित पोइतन्डी
आसनसोल । गर्मी में पानी की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए आसनसोल नगर निगम द्वारा दुर्गापुर, बैरकपुर, पुरुलिया क्षेत्रों से पानी के टैंकर लाए जा रहे हैं और जिन इलाकों में पानी की समस्या है। वहां इनको भेजा जा रहा है। इसे लेकर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रसेनजीत पुईतुंडी ने आसनसोल नगर निगम को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ता में 11 साल और आसनसोल नगर निगम में 14 साल बोर्ड चलाने के बाद भी टीएमसी नगर निगम इलाके में पानी की समस्या को दूर करने में नाकाम रही है। इसी असफलता को दूर करने के लिए दुर्गापुर, बैरकपुर आदि क्षेत्रों से पानी के टैंकर मंगवा रही है। उन्होंने कहा कि इस गर्मी में उन क्षेत्रों के लोगों को जो परेशानी होगी। उसका क्या उन्होंने कहा कि चूंकि अभी आसनसोल में चुना है। इसलिए राज्य सरकार द्वारा और नगर निगम द्वारा इस तरह के फैसले लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी के शासन चलाने का तरीका एक ही है। जहां जब चुनाव हो वहां के लोगों को सहूलियत दो और चुनाव के बाद लोगों की जिंदगी को मुश्किल बना दो। उदाहरण के लिए उन्होंने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि का हवाला दिया। उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव चल रहे थे।
तब इनकी कीमतों को नहीं बढ़ाया गया। लेकिन चुनाव खत्म हो गए। भाजपा जीत गई, कीमतें बढ़ गई। ठीक है उन्होंने सवाल किया कि लोकसभा चुनाव के बाद भी अगर आसनसोल में यह टैंकर बने रहेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह टीएमसी के इस चेहरे को पहचान ले सिर्फ लोगों को बेवकूफ बनाती रही है।