माकपा के पक्ष में मतदान करने के लिए निकाली गई रैली
आसनसोल । आसनसोल लोकसभा उपचुनाव को लेकर गुरुवार को माकपा प्रत्याशी पार्थ मुखर्जी के समर्थन में रामबन्धु तालाब मोड़ से मुर्गाशाल मोड़ तक जीटी रोड पर रैली निकाली गई। इस रैली में पार्थ मुखर्जी के
अलावा चंदन मुखर्जी, पार्षद आमना खातून, विक्टर आचार्या, सत्यजीत चटर्जी, निमाई खां सहित तमाम महिला और पुरुष कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे। इस मौके पर पार्थो मुखर्जी ने कहा की टीएमसी हो या बीजेबी कोई भी आसनसोल के विकास को लेकर संजीदा नहीं है।
आसनसोल के विकास के लिए और आसनसोल के बंद पड़े कल कारखानों को फिर से खोलने के लिए वामफ्रंट के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है और इसीलिए उन्होंने लोगों से 12 अप्रैल को माकपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।